बिलासपुर में बीजेपी नेता बोले- अशांत शहर चिंता का विषय तो MLA शैलेष ने गिनाए 15 बरस के कांड 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
बिलासपुर में बीजेपी नेता बोले- अशांत शहर चिंता का विषय तो MLA शैलेष ने गिनाए 15 बरस के कांड 

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Bilaspur. संजू त्रिपाठी उर्फ़ प्राणनाथ त्रिपाठी की दिन दहाड़े हुई हत्या के बाद बीजेपी पूरी तरह हमलावर है। बीजेपी की ओर से लगातार बयान जारी कर इस घटना को चिंतनीय बताते हुए आरोप लगाया जा रहा है कि, प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति पर से सरकार का नियंत्रण समाप्त हो गया है। लगातार हमले के बीच शहर विधायक शैलेष पांडेय ने भाजपा शासनकाल के दौरान हुए आपराधिक घटनाओं का ब्यौरा जारी कर दिया है।



बीजेपी बोली - हालात भयावह, यह चिंता का विषय 



बीजेपी की ओर से डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, वरिष्ठ विधायक और प्रमुख प्रवक्ता अजय चंद्राकर तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के लगातार आक्रामक बयान आए हैं। अब पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भी बयान जारी कर बिलासपुर शहर को माफिया की शरणस्थली बनने की बात कही है। बीजेपी की ओर से कहा गया है 

“जिन्हें राजनैतिक और प्रशासनिक संरक्षण हासिल है, अपराध इसलिए बढ़ रहा है।बिलासपुर में हर वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है।शहर माफिया की शरणस्थली बन गया है।पूरी तरह अशांत शहर चिंता का विषय है। हालात बेहद भयावह है।” MLA शैलेष का दावा अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे, BJP सरकार पर बोले SP कलेक्टर तक सुरक्षित नहीं थे। इसके जवाब में MLA शैलेष पांडेय ने बीजेपी सरकार के पंद्रह बरसों के कार्यकाल में हुए घटनाक्रमों की फ़ेहरिस्त ही जारी कर दी है। 



यह खबर भी पढ़ें






MLA शैलेष पांडेय ने द सूत्र से कहा 



“घटना गंभीर है और पुलिस जल्द ही सारे अपराधियों को पकड़ लेगी। जहां तक बीजेपी के आरोप और चिंता वाले बयानों का सवाल है तो उन्हें याद होना चाहिए उनके समय ना एसपी सुरक्षित थे और ना ही कलेक्टर। एसपी राहुल शर्मा ने ख़ुदकुशी की तो कलेक्टर एलेक्स का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया। बिलासपुर के जीत टॉकिज में गार्ड की पुलिस पिटाई से मौत हुई, पत्रकार सुशील पाठक की हत्या हो गई। नसबंदी हत्याकांड किसके संरक्षण में बिलासपुर में हुआ सब जानते हैं। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में पुलिस की कार्य संस्कृति को सुधारा है।जो खुद अपराधियों को संरक्षण देते रहे हों उन भाजपाईयों के द्वारा यह कहना कि यह अपराधगढ बन गया है ये हास्यास्पद है।”


MP News एमपी न्यूज Politics on the massacre in Bilaspur BJP leader's statement MLA Shailesh's reply बिलासपुर में हत्याकांड पर सियासत बीजेपी नेता का बयान एमएलए शैलेष का जवाब